About Us
यह संस्थान केंद्र एवं राज्य स्तर पर विशेषकर झारखंड लोक सेवा आयोग के तहत ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा का मार्गदर्शन प्रदान करने वाली संस्था है साथ ही संस्थान की अनुषंगी संस्था पतंजलि एजुकेशन एकेडमी केंद्र एवं राज्य पर आयोजित की जाने वाली सभी प्रकार की पात्रता परीक्षा ( CTET, BTET ,JTET ETC) ( TGT, PGT,CSIR, NTA NET etc एवं विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा (SSC LEVEL ) का मार्गदर्शन कराती है
हमारी संस्था का उद्देश्य है शैक्षणिक योग्यता वाले बेरोजगार युवकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी सरकारी नौकरी सुनिश्चित करना |
पतंजलि IAS एकेडमी अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्ण समर्पण एवं जवाबदेही के साथ अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा उत्तम कक्षा का संचालन कर सटीक संशोधित एवं समेकित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर साक्षात्कार सीरीज का संचालन कर ऑनलाइन&ऑफलाइन टेस्ट सिरीज़ उपलब्ध कराकर युवाओं का भविष्य सृजन हेतु संकल्पित है
अर्थात हमारी संस्था सफलता हेतु सभी अनिवार्य आयामों को एकीकृत मंच उपलब्ध कराकर आपके सपनों और लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सदैव समर्पित है और रहेगा|
Courses
Success Students
6th JPSC Selection 2020






















Facility for you
- Free 52 Study Booklets with New Exam Pattern
- Library & Group Discussion Facility
- Smart AC Class Rooms with Projector & CCTV Camera
- Teaching Methods : Easy to Follow, Step by Step Theory & Concepts with Notes
- Basic Classes with NCERT Books (Class VI to XII)
- Special Classes for Value System by Successful Candidates
- Parents, Students & Teachers meeting will be conducted in Every six months
- Essay and Test-series (Mains) conducted every Saturday for developing writing skills
- Simulated Personality Tests and Interview series conducted every month by a team of Experts.
- Additional Classes for Weaker students to bring them at par with the bright students.
Directors Message

डॉ- संजय कुमार तिवारी
विगत 12 वर्षों से सिविल सेवा का मार्गदर्शन देने एवं संस्थान से 500 से अधिक सिविल सेवकों का अंतिम रूप से चयन के उपरान्त मैंने यह अनुभव किया है कि सिविल सेवा में सफलता का मूलमंत्र उपर्युक्त पाठ्य सामग्री का चयन, सिविल सेवा में होने वाले परिवर्तनों तक पहुँच एवं समग्र रूप से पाठ्यक्रम का अध्ययन ही है। मैं यह मान कर चलता हूँ कि प्रत्येक विद्यार्थी में ऊर्जा एवं क्षमताओं का असीमित भण्डार है। अगर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाये और उनकी क्षमताओं को निखारा जाये, तो निःसंदेह सिविल सेवा में उनका चयन सुनिश्चित हो जाता है। पाठ्यक्रम से भटकाव, खण्डित तैयारी और परंपरागत शिक्षा पैटर्न ही विद्यार्थियों में निराशा-हताशा का संचार करता है। पतंजलि आईएएस एकेडमी का यह सतत् प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को नवीन पैटर्न के अनुरूप स्टडी मैटेरियल मिले, विद्यार्थियों को पीटी कम मेन्स कोर्स के लिए प्रोत्साहित किया जाये और विद्यार्थियों को परंपरागत नोट्स लिखाने के बजाय उनकी आंतरिक लेखन शैली को विकसित किया जाये, ताकि विद्यार्थी समय और ऊर्जा की बचत करते हुए, न्यूनतम अवधि में सिविल सेवा में सफल हो सके।
‘‘सिविल सेवा में अंतिम रूप से चयन ही हमारा लक्ष्य है।’’