यह संस्थान केंद्र एवं राज्य स्तर पर विशेषकर झारखंड लोक सेवा आयोग के तहत ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा का मार्गदर्शन प्रदान करने वाली संस्था है साथ ही संस्थान की अनुषंगी संस्था पतंजलि एजुकेशन एकेडमी केंद्र एवं राज्य पर आयोजित की जाने वाली सभी प्रकार की पात्रता परीक्षा ( CTET, BTET ,JTET ETC) ( TGT, PGT,CSIR, NTA NET etc एवं विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा (SSC LEVEL ) का मार्गदर्शन कराती है
हमारी संस्था का उद्देश्य है शैक्षणिक योग्यता वाले बेरोजगार युवकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनकी सरकारी नौकरी सुनिश्चित करना A
पतंजलि IAS एकेडमी अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्ण समर्पण एवं जवाबदेही के साथ अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा उत्तम कक्षा का संचालन कर सटीक संशोधित एवं समेकित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर साक्षात्कार सीरीज का संचालन कर ऑनलाइन&ऑफलाइन टेस्ट सिरीज़ उपलब्ध कराकर युवाओं का भविष्य सृजन हेतु संकल्पित है
अर्थात हमारी संस्था सफलता हेतु सभी अनिवार्य आयामों को एकीकृत मंच उपलब्ध कराकर आपके सपनों और लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सदैव समर्पित है और रहेगाA